खरीदी केंद्रों में बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा धान बिक्री के मामले में कड़ी नजर रखने अधिकारी तैनात-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

 

कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को दी हिदायत, करें कड़ी कार्यवाही

किसानों के अलावा किसी भी हाल में नहीं होगी बिचौलियों और व्यापारियों से धान की खरीदी, प्रशासन मुस्तैद और चौकन्ना

जिला कटनी -कलेक्टर अवि प्रसाद ने उपार्जन कार्य से संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में धान उपार्जन केंद्रों में दलाल ,बिचौलियों और व्यापारियों से धान खरीदी नहीं होनी चाहिए। उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पर कड़ी निगरानी रखें और इस प्रकार के किसी भी मामले की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। साथ ही जिन उपार्जन केंद्रों में पिछले तीन दिनों में ज्यादा धान खरीदी हो रही है, उन केंद्रों पर विशेष तौर पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर जिले के उन 40 खरीदी केंद्रों मैं जहां पिछले 3 दिनों से अधिक मात्रा में धान खरीदी हो रही है उनकी निगरानी के लिए नोडल अधिकारीऔर पर्यवेक्षक अधिकारी की तैनाती कर दी है। रविवार को जारी डियुटी आदेश में 98शासकीय कर्मियों को इसके लिए तैनात किया गया है। साथ ही इन सभी को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन केंद्रों में अंतिम समय में किसानों के स्थान पर बिचौलियों और व्यापारियों द्वारा उपज लाकर समर्थन मूल्य पर विक्रय करते हुए अनाधिकृत लाभ अर्जन का प्रयास किये जाने की जानकारी विभिन्न माध्यमों से पता चल रही है ।इसलिए ई -उपार्जन पोर्टल पर प्रदर्शित धान उपार्जन केंद्र ,जहां विगत 3 दिनों में अधिक धान खरीदी हुई है वहां वास्तविक कृषकों से एफ ए क्यू मानक की धान का उपार्जन किए जाने हेतु नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षक अधिकारी कड़ी नजर रखें।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्पष्ट हिदायत दी है कि बिचौलियों, दलालों एवं व्यापारियों से किसी भी हाल में धान उपार्जित नहीं की जाए ।किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर पर्यवेक्षण अधिकारी प्रकरण प्रस्तुत करें। साथ ही संबंधित एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में 16 जनवरी तक उपार्जन कार्य के अंतिम दिनों तक खरीदी कार्य की सघन निगरानी करें। प्रतिदिन समीक्षा करें और इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

Share This Article
Leave a Comment