जेसी आई ग्वालियर क्लासिक द्वारा, आज अपने सदस्यों हेतु ईपीएस ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन, जेसी आई की नेशनल ट्रेनर अंजली गुप्ता वञा के नेतृत्व में, होटल अमर पैलेस फूलबाग पर किया गया। जिसमें ट्रेनर ने मेम्बर्स को बेहतर व सटीक वॉडी लेंग्वेज़ के साथ, बोलने हेतु 10 टिप्स दिये।
१ तैयारी करें, २ श्रोताओं से जुड़ें, ३ आई कॉनटेक्ट रखें, ४ ज़मीन से जुड़करअपनी बात कहें, ५ हमेशा सकारात्मक रहें, और श्रोताओं को उत्साहित करें, ६ स्पीच बिना देखे बोलें, ७निंदा से हमेशा बचें व प्रशंसा से दिल जीतें, ८ ह्रयूमर का प्रयोग करें, ९ टाईम लिमिट में भाषण पूरा करें, और १० अंत भला तो स्पीकर भला का ध्यान रखें।
इस वर्कशॉप की अध्यक्षता, अध्याय अध्यक्ष जेसी, आशीष जैन ने की एवम् आभार, सचिव जेसी कुलदीप चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर, जोन उपाध्यक्ष जेसी रजनीश नीखरा, जोन डायरेक्टर विजेता सिंह, मेण्टॉर योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय चतुर्वेदी, पास्ट जोन सेक्रेट्री सी.पी.एस. राजपूत, राजीव मित्तल, संयोजक संदीप झा, कैलाश मोदी, संजीव गुप्ता, के के राय, सुनील चौधरी, संजय जैन, हर्ष शाक्यवार, रामकुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-विनोद गुप्ता
Leave a Comment
Leave a Comment