चित्रकूट: युवा समाजसेवी सौमित्र सिंह ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि सरकारी आंकडों में तो गौशालाओं में संरक्षित गौ वंश एक भी टैग लगा कर अवारा नहीं घूम रहा है। जबकि हकीकत यह कि गौशालाओं में गौ वंश नहीं हैं, बल्कि सड़को व खेतों पर अवारा घूम रहा है, साथ ही चारा पानी को मोहताज गौवंश इस व्यवस्था की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में षिकायत के बाद सदर ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी की ओर से टरकाउ जवाब दिया जा रहा है, जबकि कसहाई गांव में टैग लगे आवारा मवेषि घूम रहे हैं। प्रमाण के रूप में उन्होंने इनका वीडियों भी तमाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पास भेजा है। आईजीआरएस में की गयी षिकायत में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गांव के ही सचिव से षिकायत का निस्तारण कराया गया है। ऐसे में षिकायत निस्तारण प्रणाली भी कटघरे में खडी हो रही है। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।