पिछडा़ वर्ग युवा मोर्चा भोपाल जिला ग्रामीण 25 सदस्यी टीम की हुई घोषणा-आँचलिक ख़बरें-जितेंद्र सेन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 01 at 8.06.00 PM

 

बैरसिया भारतीय जनता पार्टी पिछडा़ वर्ग युवा मौर्चा प्रदेश अध्यक्ष भगत सिँह कुशवाह,
भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष अमित चौहान की अनुशंसा पर आज नवबर्ष के शुभ अवसर पर पर पि.वर्ग मौर्चा भोपाल जिला ग्रमीण जिले की 25 सदस्यी नवनियुक्त टीम की सूची जारी की गई जिसमे ब्रजेन्द्र कुशवाह को जिला-मंत्री सहित अन्य 25 नवनियुक्त अधिकारियों की सूची जारी की गई जिसमे
ब्रजेन्द्र कुशबाह को जिले मे मंत्री पद मिलने से कुशवाह के सभी समर्थकों मै खुशी का माहौल है।इस अबसर पर कुशवाह ने कहा कि मै भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठ एंव पूर्ण इमानदारी से काम करूंगा,,
इस मौके पर कुशवाह सहित सभी नवनियुक्त जिले के अधिकारियों को भोपाल ग्रामीण के अनेकों अनेक कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष एवं नव नियुक्ति की शुभकामनाएं प्रेषित की…

 

Share This Article
Leave a Comment