स्कूल जा रही छात्रा को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल जिला अस्पताल में भर्ती-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 07 at 2.04.32 PM

 

 

चित्रकूट। सोमवार को विद्यालय जा रही छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। बालिका के साथ बाइक सवार भी घायल हो गया। इस बात की जानकारी वहां से गुजरे उसी गांव के व्यक्ति ने बालिका के घर में दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने एक्सीडेंट की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी रगौली में दी। पुलिस ने एंबुलेंस बुलवा कर बाइक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।आपको बतादें, बूढ़ासेमरवार निवासी फिजा खातून पुत्री निसार खान उम्र 14 वर्ष सुबह 10:00 बजे घर से तैयार होकर छत्रपति शाहूजी महाराज इंटर कॉलेज रगौली पढ़ने जा रहे थी। तभी घर से एक किलोमीटर दूर अचानक सामने से ट्रक आया और बालिका ने साइकिल सड़क की पटरी पर खड़ी कर दी। सामने से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बालिका के सिर पर गंभीर चोट आ गई। उसका इलाज जिला अस्पताल सोनेपुर में चल रहा है। वही परिजनों ने बताया, बाइक सवार हमारे ही ग्राम पंचायत का निवासी है। उसे भी चोट लग गई है। उसे डॉक्टरों ने प्रयागराज रिफर कर दिया है। फिजा खातून क्लास नौ की छात्रा है। इस बात की जानकारी जब विद्यालय परिषद में हुई तो वहां के अध्यापक जिला अस्पताल खातून को देखने पहुंचे। डॉक्टरों ने कहा, छात्रा का सिटी स्कैन कराया जा रहा है। अभी हालत ठीक दिख रही है।

 

Share This Article
Leave a Comment