कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पेयजल का संकट,पानी टंकी व वाटर कूलर बने शोपीस-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 29 at 5.38.35 PM 1

चित्रकूट।भगवान श्री राम की कर्मभूमि चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में पेयजल का संकट बड़ रहा है। जिसके चलते दूरदराज से आए श्रद्धालु भगवान कामतानाथ की पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। वह दुकानों से खरीद कर पानी पीते हैं। परिक्रमा मार्ग में लगाए गए वाटर कूलर शोपीस बनकर खड़े हुए हैं। बता दें कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग कुछ मार्ग उत्तर प्रदेश और कुछ मार्ग मध्य प्रदेश में आता है।पूरे परिक्रमा मार्ग में 12 पानी की टंकी बनी है। 6 वाटर कूलर लगे हैं।इनमें कभी कभार पानी आता है। यात्री गरम पानी पीने में मजबूर होते हैं। मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी रमेश गुप्ता अपने परिवार के साथ भगवान कामतानाथ की परिक्रमा करने चित्रकूट आए हैं। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग में पानी पीने की व्यवस्था नहीं है जो पानी मिलता है वह पूरी तरह से गर्म रहता है।

हैंडपंप खराब पानी टंकियों में नहीं आता सप्लाई का पानी

वही परिक्रमा मार्ग निवासी अमित तिवारी ने बताया कि बाहर आ के हनुमान मंदिर के पास एक हैंडपंप लगा हुआ है वह दो हफ्तों से खराब पड़ा है।उसी के बगल में पानी की टंकी है उसमें कभी-कभार पानी आता है। उसके आगे पंचायत भवन के बगल में वाटर कूलर लगा हुआ है। जो कुछ दिन पहले चालू था लेकिन गर्मी आते ही वह खराब हो गया है। उसकी रिपेयरिंग के लिए आज तक कोई नहीं आया। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग में पेयजल संकट श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों को ही नहीं यहां रहने वाली वानर सेना के लिए बहुत ही संकट है।

मध्य प्रदेश क्षेत्र परिक्रमा मार्ग में सूखी पड़ी टंकियां

यही हाल मध्य प्रदेश क्षेत्र का है शनि देव मंदिर के पास दो पानी टंकी बनी हुई है लेकिन इन पर पानी नहीं आ रहा है।लक्ष्मण पहाड़ी के पहले भरत मिलाप मंदिर के सामने पानी टंकी हमेशा सूखी पड़ी रहती है। वहां के स्थानीय अनिल तिवारी ने बताया कि जब से नई पाइपलाइन पड़ी तब से इस टंकी में पानी ही नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि खोही बाजार के पास लगा है वाटर कूलर लेकिन यह 1 वर्षों से खराब पड़ा है। इस संबंध में नगर पालिका ईओ राम अचल कुरील ने बताया कि जो वाटर कूलर खराब है। पानी की टंकियों पर पानी नहीं जाता उसे में हम जल संस्थान द्वारा जल्द से जल्द ठीक कर आएंगे। यहां अलग से जल संस्थान बनाया गया है। नगर पालिका के पास बहुत काम रहता है। यह व्यवस्था जल्द ठीक करा दी जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment