तालिवानी शासन चलाने वाले सरपंच सहित 9 लोग गिरफ्तार+आँचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

News Desk
By News Desk
4 Min Read
maxresdefault 12

पंचायत में तालिवानी शासन चलाने वाले सरपंच सहित 9 लोग गिरफ्तार, प्रेमी, प्रेमिका को किया था खूंटे से बांधकर बेरहमी से पिटाई,

एक महिला को अंतरजातीय युवक से प्रेम करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे गांव के सरपंच और मुखिया ने तालिवानी फरमान सुनाते हुए जुर्माना लगाया वहीं जुर्माना नही देने पर महिला और प्रेमी को खूंटे में बांधकर पिटाई की गयी है,मामला बिहार के सुपौल जिले के मानगंज पश्चिम पंचायत के चंपानगर गांव का है जहाँ की एक महिला को कोरियापट्टी गांव के युवक से चार महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस मामले को लेकर पंचायत के सरपंच ने महिला और युवक को भरी पंचायत में खूंटे में बांधकर खुद पिटाइ कर सजा देने लगे वहीं पिटाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद जदिया थाना की पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही में जुट गयी है,।

ये वायरल वीडियो को देखिए इसमें लाठी से पिट रहा शख्स मानगंज पश्चिम पंचायत का सरपंच महेंद्र सरदार है औऱ ये खूंटे में बंधी हुई महिला का नाम रेखा देवी और उसके बगल में बंधे हुए शख्स का नाम प्रमोद कुमार मंडल है ये दोनों एक दूसरे से विगत चार महीनों से प्रेम करते हैं जिस प्रेम को लेकर तथाकथित समाज के लोगों को ऐतराज था जिस गांव के मुखिया और सरपंच ने पहले तो इनदोनों को बुलाकर पंचायत किया और दोनों को 11-11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जुर्माना नही चुकाने पर 31 दिसम्बर के दिन में इनदोनों को खूंटे से बांधकर इतनी बेरहमी से पिटाई की गयी जबतक ये दोनों बेहोश नही हो गया,तबतक पीटता रहा,हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिस वीडियो को लेकर सुपौल एसपी ने तमाम थानेदारों को वीडियो की जांच करने का आदेश दे दिया जिस दरमियान पता चला कि यह वीडियो जदिया थाना इलाके के मानगंज पश्चिम पंचायत का है,जहाँ सरपंच के द्वारा एक महिला और युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई की जा रही है वहीं इस बाबत जदिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर न केवल पीड़ित महिला रेखा देवी का फर्द बयान दर्ज किया बल्कि आरोपी सरपंच समेत 9 लोगों को हिरासत में ले लिया इधर पीड़िता रेखा देवी का कहना है कि वो प्रमोद से प्यार करती है जिसका गांव वाले विरोध कर रहे थे इसी लिए उसकी और उसके प्रेमी प्रमोद को गांव वाले और सरपंच पीटपीट कर सजा दिया है,वहीं पीड़ित प्रेमी प्रमोद मंडल का कहना है कि वो गांव में मुर्गा लेकर बेचने पहुंचा था और उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा गया है,इधर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सरपंच से जब हमने इस तरह की घटना को अंजाम देने का सवाल पूछा तो उन्होंने महिला पर समाज को खराब करने का आरोप लगाते हुए उसे पिटाई करने की बात कही तो दूसरी तरफ त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ गणपति ठाकुर ने बतलाया कि जदिया थाने में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है जिसमे सरपंच समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी मुखिया फरार है इधर त्रिवेणीगंज एसडीएम ने भी ऐसे जनप्रतिनिधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है एसडीएम ने कहा कि मुखिया और सरपंच की सदस्यता समाप्त करने के लिए सुपौल डीएम को रिपोर्ट करेंगें ताकि ऐसे दागी जनप्रतिनिधि न रहें,

सुपौल बिहार से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना चैनल आँचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment