पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई -आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 02 at 11.50.32 AM

 

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई जिसमें
आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ पार्टी समर्थित उम्मीदवार को विजय बनाने का संकल्प लिया गया।

जिले में पंचायत चुनाव के चलते जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय मनोकामना गार्डन M2 मैं जिला स्तर पर पंचायत चुनाव सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक का उद्देश्य आपसी मतभेद दूर कर एकजुटता का संदेश देना था इस अवसर पर पंचायत चुनाव की संभाग प्रभारी पूर्व मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो ने भी लोगों से रायशुमारी कर उनके विचारों से अवगत होकर अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी बाहुल्य झाबुआ कौ संपूर्ण प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए जाना जाता है इसे हमे हमेशा साधे रखना होगा हम सभी को एक प्रण लेना होगा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हम सभी को एकजुटता का परिचय देकर जिला पंचायत जनपद पंचायत प्रतिनिधियों सरपंच पंच पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजय बनाने में जुट जाना है पंचायत चुनावों में अगर हम मजबूत हो गए तो आगामी विधानसभा लोकसभा में कांग्रेस का परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता
पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यही समय है हमें भाजपा को सबक सिखाने के लिए आपसी मतभेद भुलाकर अगर हम एकजुटता के साथ पंचायत चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को उतारेंगे तो निश्चित ही कामयाबी हासिल होगी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो भी चुनाव लड़ने को इच्छुक है वह अपना जनाधार देखकर ही निर्णय ले अगर पार्टी समर्थित उम्मीदवार के सामने पार्टी का ही व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो वह कांग्रेस पार्टी के साथ विश्वासघात करने जैसा कृत्य करता है जिसे पार्टी अब बर्दाश्त नहीं करेगी प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने भी अपने संबोधन में कहा यही समय है हमें एकजुटता का परिचय देना है आपसी गिले-शिकवे को दूर कर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करना है झाबुआ जिले में भाजपा की जीत नहीं होती है हमारे आपसी मतभेद के कारण ही भाजपा खाता खोल पाती है आज हमें एक संकल्प लेना है कि हम सब एक हैं और एक को ही अपना मानेंगे ऐसे ही अपने क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को अपना मानकर उसे प्रचंड बहुमत से विजय बनाने के लिए जुट जाएWhatsApp Image 2022 06 02 at 11.50.31 AM
पूर्व विधायक जेवीयर मेडा ने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस पार्टी की ही लहर है हमें बस एक होकर जनता के बीच जाना है पार्टी जिसे अपना समर्थन प्रदान करें उसे ही हम सब मान्य करेंगे तो जिला पंचायत जनपद पंचायत और पंचायतों में हम अपना परचम लहरा सकते हैं
बैठक को पेटलावद विधायक वाल सिंह मैडा कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर कोषाध्यक्ष प्रकाश राका राजेश डामोर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा मोहनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर सुरेश मुथा झकनावदा आईदान पटेल हनुमंत सिंह अग्नि नारायण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष विजय भाभर आशीष भूरिया खवासा कमलेश पटेल पुरोहित जी के मता डामोर ने भी संबोधित किया इस अवसर पर कलावती गहलोत मानसिंह मै डा सुरेंद्र गरवाल कलावती मेडा प्रवक्ता साबिर फिटवेल आचार्य नामदेव गौरव सक्सेना प्रभु राठौड़ रोशन बारिया तेर सिंह भूरिया अंतर सिंह मौर्य हम सिंह मोहनिया संजय भूरिया विशाल राठौड़ शाहदा भाभर प्रियंका डामोर रानी सा पारा एवं सैकड़ों कॉन्ग्रेस पदाधिकारी ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment