यातायात नियमों का पालने करें छात्र-छात्राएं,जागरूकता गोष्ठी में दिए निर्देश-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 21 at 9.20.25 PM

 

चित्रकूट। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को बेड़ीपुलिया स्थित गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार पाल की अध्यक्षता में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक संभागीय परिवन अधिकारी व यातायात प्रभारी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा पालन करने की सलाह दी।
जागरूकता गोष्ठी में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार देशमणि ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को वाहन चलाते समय ध्यान में रखने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। यातायात निरीक्षक योगेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को दुर्घटनाओं से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के सड़क संकेतों का परिचय कराया। यातायात उपनिरीक्षक धर्मेश कुमार त्रिपाठी ने सड़क दुर्घटनाआंे से बचाव के लिए हेल्मेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने एवं निर्धारित गति पर ही वाहन चलाने का सुझाव दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ राजेश कुमार पाल ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। अतः युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे स्वयं सड़क यातायात नियमों का पालन करंे तथा जागरूक नागरिक होने के नाते दूसरों को भी सड़क यातायात सम्बन्धी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डाॅ धर्मेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोड़ सेफ्टी क्लब के उपाध्यक्ष डाॅ अमित कुमार सिंह, सचिव डाॅ नीरज गुप्ता, यातायात विभाग के कांस्टेबल मदन कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment