आंवला भमोरा रोड गांव रामनगला बाजार में, दिनदहाड़े बेखौफ चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. दिनदहाड़े चोरी की घटना से बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है. आंवला तहसील के गांव इस्लामाबाद के, पंकज पुत्र बादशाह सिंह ने, थाना आंवला पुलिस को दी तहरीर में बताया की वह शनिवार को अपनी स्प्लेंडर बाइक यूपी 25 सीयू 52 82 से, बाजार में सब्जी की खरीदारी करने को आया था. तभी उसने अपनी बाइक बाजार में ही खड़ी कर दी थी. और सब्जी की खरीदारी करने लगा, तभी उसने वापस आकर देखा, उसकी बाइक वहां पर नहीं थी. और कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक दिनदहाड़े चोरी करके ले गया. उसने अपनी बाइक को कई जगहों पर तलाशा, परंतु कोई पता नहीं चला. घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की. चोरी की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. वहीँ गांव कल्लिया के प्रेमपाल और अरमान ने बताया, वह बाजार में खरीदारी करने आये थे, तभी उन दोनों लोगों की मोबाइल अज्ञात चोरों ने निकाल ली. जिसकी कीमत तीस हजार रूपया बताई गई है. वही एक दिन में तीन चोरी की घटनाओं से, बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. एक सप्ताह पूर्व में बाजार से, एक बाइक और चोरी हो गई थी. बाजार से प्रत्येक साल वाहन चोरियों, जेबकतरा दिनदहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीँ रामनगला बाजार से बेखौफ चोर, बाइक चोरी और अन्य चोरियों की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं. परंतु पुलिस अभी किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है. दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं से बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है.