यूपी बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में करीब सात अज्ञात बदमाशों ने पशु व्यापारी के घर पर डकैती डाली। परिवार को तमंचे के बल पर बंधक बनाया और कनपटी पर तमंचा और बांका रखकर घर से लाखों की नकदी और सोना, चांदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में केवल चोरी की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि डकैती नहीं पड़ी थी कुछ चोर घर में घुसकर चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट भी चोरी की लिखी है।
दरअसल, क्योलड़िया के बाबा कॉलोनी के रहने वाले कल्लू अपने पिता छुट्टन के साथ पशु बेचने खरीदने का कारोबार करते है। रविवार की रात कल्लू अपने पिता, दो बच्चों और भांजे के साथ घर में थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 1:30 बजे सात लोग नकाब पहनकर उनके घर में अचानक से घुस गए। सभी के पास तमंचे और बांके थे। उन्होंने जबरन तमंचे और बांके के बल पर पहले परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाया और बाद में घर खंगालने लगे। कल्लू के मुताबिक डकैतों ने घर में रखा करीब 14 तोला सोना, चार लाख रुपए नकदी और करीब आधा किलो चांदी लेकर फरार हो गए।
कल्लू के मुताबिक, बदमाशों ने उनके और उनके भांजे के सिर पर तमंचा और बांका तान दिया। कहा कि अगर किसी ने भी शोर मचाया तो उसकी गर्दन उड़ा देंगे। डरे सहमें सभी लोग बंधक बने पड़े रहे। इस बीच उन्होंने पूरा घर खंगाल डाला। साथ ही तोड़-फोड़ भी की। जब बदमाश घर से चले गए तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने आकर उन्हें खोला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घटना स्थल का मुआइना किया। बाद में थाने में पहुंचकर खुद बोल-बोलकर तहरीर लिखवाई। हैरत की बात है कि लाखों की डकैती के बाद भी पुलिस ने केवल 15 हजार रुपए और कुछ जेबर ले जाने की बात तहरीर में लिखवाई है। जिसके बाद उसी के आधार पर चोरी की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कर लिया।