झाबुआ शहर में मंदिर में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली संजय रावत को चोरो को पकडने के लिये सख्त निर्देश दिये गये थे। इस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी स्थाइनो की लोकेशन के सी.सी.टी.व्ही. कैमरे को खंगाला गया तथा अलग-अलग टीम बनाकर संदिग्धो की पतारसी हेतु लगाया गया।
दिनांक 05.5.22 की रात्रि में नेहरू मार्ग झाबुआ स्थित कालिका माता मंदिर से इंवर्टर में लगी ओकाया कंपनी की बैटरी चोरी हुई थी। चोरी की वारदात का सी.सी.टी.व्ही. में एक बदमाश दिखाई देता है, लेकिन स्पष्ट चेहरा नही दिखाई दे रहा है। घटना की रिपोर्ट कालिका माता मंदिर के पुजारी राजेन्द्र पिता विष्णु पुरी गोस्वामी के द्वारा थाना कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चीता पार्टी व अलग-अलग टीमे बनाकर कैमरे दिखाई दे रहा हुलिया व लंबाई के आधार पर तलाश करना शुरू किया जो मनमोहन सिंह ऊर्फ मोंटी पिता मनोज माली नि. भोजमार्ग रामकुला नाला की पहचान हुई। बाद इसकी तलाश पता किया गया जो भोजमार्ग नाले के पास मिला जो शुरूआत में पुलिस को गुमराह करता रहा। यहां का नही होना बता रहा था। बाद में पुछताछ करने पर अपना नाम बताया। मंदिर में चोरी गई इन्वर्टर की बैटरी को बेचने की फिराक में घुम रहा था। आरोपी से चोरी हुई ओकाया कंपनी बैटरी बरामद की गई जो 10,500/- रूपये की है आरोपी को गिरफतार कर अन्य मामलो में भी पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही टीम थाना प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, प्रआर कार्य. 129 भेरू,आर. 563 रामप्रताप,आर 182 जितेन्द्र पुरी,आर. 280 विजय का सराहनीय योगदान रहा।