शहर से लगे हुए खेर माता मंदिर दर्शन करने गए, पति-पत्नी को भालू ने हमला कर उतारा मौत के घाट, आदमखोर भालू पिंजरे में किया गया बंद, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने भालू को बेहोशी का इंजेक्शन देकर, पिंजरे में किया बंद, सुबह से ही एक दंपत्ति को मारने के बाद, उनके शव से तकरीबन 5 घंटे से खेल रहा था भालू, पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को लिया कब्जे में, शव इतने क्षतिग्रस्त हो गए कि, पहचानना मुश्किल है कि, महिला कौन है पुरुष कौन, वन विभाग ने मृतक के परिजन को चार-चार लाख मुआवजा व नौकरी देने का किया ऐलान।