अनियंत्रित कार ने बाइक सड़क किनारे बैठे दो को रौंदा ।दोनो की मौके पर मौत । चार हुए घायल-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 13 at 2.49.10 PM

 

बहेड़ी के गुड़वारा गांव गुरूवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज गति से जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते कार ने सड़क के किनारे दुकान पर बैठे लोगों को रौंद दिया।इस घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।WhatsApp Image 2022 10 13 at 2.49.09 PM

।बहेड़ी पुलिस के मुताबिक, हादसे में गुड़वारा गांव के निवासी कमल सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति प्रेम की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। चार घायल हैं। हादसे में घायलो के नाम राजेंद्र, दिल्ली धर कश्यप, प्रवीण है। इसके साथ ही कार ड्राइवर भी घायल है। जिसमें राजेंद्र व दिल्लीधर की हालत गंभीर बनी हुई है।दोनों बरेली के राधिका अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। इधर प्रवीण व कार ड्राइवर दोनों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बहेड़ी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक कार उत्तराखंड नंबर की है। कार नंबर यूके 06 बीडी 2985 जो कि थाना देवरनिया के रहने वाले योगेंद्र कुमार की है जो कि अपने दोस्त प्रवीण के साथ उत्तराखंड के किच्छा जा रहे थे।पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह की हैं।पुलिस के मुताबिक, कार गली से निकली ही थी कि अनियंत्रित हो गई।जिससे सभी चपेट में आ गए और हादसा हो गया।कार में कार चालक समेत दो अन्य लोग भी थे।जो बाल-बाल बच गए।

घटना जिस समय घटी उस समय मरने वाले दोनो लोग दुकान के सामने रूके थे। जो बाइक पर बैठकर बाते कर रहे थे।इसके अलावा अन्य घायल भी दुकान के सामने ही बैठे थे। लोगों के अनुसार पलक झपकते ही हादसा हुआ और दोनों की माैत हो गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हैं।

Share This Article
Leave a Comment