उमरिया मध्य प्रदेश शासन द्वारा कोरोना काल में आस्थगित किए गए अरियर को माफ करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 7 अप्रैल को योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिन सभी जिलों में कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम हेतु आवश्यकता अनुसार हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की व्यवस्था करनें, प्रत्येक जिले में दो हितग्राही एनआईसी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेने हेतु चिन्हित करनें, कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के उदभोदन के लाइव टेलिकास्ट दिखाने की व्यवस्था करनें, 7 तारीख से योजना का लाभ देने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए कैम्प लगाए जानें, 7 तारीख के कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल पर ही उक्त अनुसार कैम्प लगाने एवं कार्यक्रम स्थल पर चिन्हित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं
मुद्रित प्रमाण पत्र कंपनी मुख्यालय द्वारा प्रदाय किए जानें, प्रारूप अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यकता अनुसार आवेदन पत्र मुद्रित / फोटो कॉपी करने की व्यवस्था करनें, 7 से 10 तारीख के मध्य सभी डीसी पर जन प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आवेदन पत्र भरवाने हेतु कैम्प लगाए जाने, 7 तारीख तक स्पॉट बिलिंग स्थगित रखने के निर्देष दिए गए है । आवेदन पत्र प्राप्ति कैम्प दिनांक के पश्चात स्पॉट बिलिंग प्रारंभ की जा सकती है। यह ध्यान रखें की किसी भी डीसी में स्पॉट बिलिंग तब तक प्रारंभ न हो जब तक वहाँ पर आवेदन पत्र प्राप्ति के कैम्प का आयोजन न हो गया हो। इस अवधि में मोबाईल के माध्यम से चउत की जा सकती है। चउत पश्चात बिल जनरेशन एवं वितरण की कार्यवाही आवेदन पत्र प्राप्ति कैम्प दिनांक के बाद ही करें । सम्पूर्ण योजना का उद्देश्य यह है कि अप्रैल महीने मे ही सभी पत्र उपभोक्ताओं को आस्थगित राशि की माफी के साथ संशोधित बिल जारी किया जा सके ।