सब्जी मण्डी प्रकरण में क्रेताओं के पक्ष में मिला स्थगनादेश-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
4 Min Read
maxresdefault 76

 

नवाबगंज । नगर की सब्जी मण्डी वाले भूखण्ड को लेकर छिड़ा विवाद, दिनो दिन तूल पकड़ता जा रहा है । इस स्थल पर काबिज राजेन्द्र कुमार शर्मा के पुत्र अभिषेक ने भूखण्ड की बिकी नगर वासी राजीव गुप्ता पक्ष को कर दी थी । लेकिन इसी बीच तहसीलदार न्यायालय ने राजेन्द्र पक्ष के स्वत्व को फर्जी मानते हुए, इनका नाम निरस्त करने के आदेश कर दिए | जिसके बाद से इस भूखण्ड के स्वामित्व को लेकर विवाद छिड़ा हुआ हैं । यही वजह रही कि कल बुधवार को कुछ लोगों ने मण्डी में सब्जी विक्रेताओं से उगाही कर रहे, राजीव पक्ष के लोगों का विरोध करते हुए उगाही रुकवा दी । मामला पुलिस के पास पहुंचा तो, सिविल जज जूनियर डिवीजन का राजीव गुप्ता के पक्ष में दिया गया, स्थगनादेश सामने आने पर विवाद शान्त हुआ, और उगाही पूर्ववत जारी हो गई । स्टे होने के कारण कुछ भाजपाइयों ने उगाई बंद करना चाहा, और उस जगह को श्री बालाजी महाराज की जगह बताना चाहा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. क्योंकि उस जगह के उनके स्वामी वहां पर सब्जी मंडी वालों को हटाना नहीं चाहते, बल्कि उनका घर बनाना चाहते हैं, कुछ विरोधी पक्ष ने इसका विरोध किया तो, उनके हाथ निराशा लगी. क्योंकि जगह का स्वामी के पास बैनामा और कोड,का स्टे मौजूद था, कुछ लोग उगाही कर रहे थे, कुछ भाजपा के लोग आकर उगाई कर रहे, लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया, जब बात नवाबगंज थाने में पहुंची तो, कोतवाल अशोक कुमार कंबोज ने जब बैनामा देखा, और स्टे देखा तो उन्होंने लोगों से कहा आप इलाहाबाद कोर्ट में जाइए, वही आप अपना मुकदमा लड़ीये, जो कोर्ट का आदेश होगा, वही हम पालन करेंगे. अगर कोर्ट ने इनको स्टे दे दिया है, और इनके पास बैनामा है तो, इनको कोई भी नहीं रोक सकता, जगे के मालिक ने एक कोर्ट में और मुकदमा डाला है, जो के कोर्ट ने आदेश किया या नहीं किया, अगर कोई उस जगह पर उनके काम में हस्तक्षेप करता है तो, उनके खिलाफ मुकदमा दर्द होगा. साथ ही 15, 20 लोगों के नाम भी दिए गए हैं, उनमें से कोई एक भी अगर कोर्ट की अवहेलना करता है तो, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जब हमारे आंचलिक खबर के संवाददाता नगर,वासी राजीव गुप्ता से बात हुई तो, उन्होंने कहा हमारे पास स्टे भी है, कोर्ट का और हमारे नाम जगह भी है, और मेरे साथी और मेरे नाम जगह भी है, हमारा मकसद केवल सब्जी मंडी में जो दुकानदार बैठे हैं, उनको हटाना नहीं बल्कि उनका दुकानों का निर्माण कराकर, उनको अपनी जगह देकर बैठाने का हम लोग काम करेंगे, अन्यथा उनको भगाना नहीं है, उनको अपनी जगह पर बैठाना है, और जो भी सुविधा हमसे हो सकेगी हम व्यापारियों के साथ करेंगे अब देखने वाली बात यह है आखिर सब्जी मंडी की जगह का कौन असली हकदार है, कोई कहता है बालाजी महाराज के नाम है, तो कोई कहता है यह जगह हमारे नाम है, तो कोई कहता है हमारे नाम है, इस जगह का आखिर असली हकदार कौन है, यह तो कोर्ट का आदेश ही बताएगा, किसको स्टेप बैनामा मिलेगा, 20 का हकदार होगा यह तो हाई कोर्ट ही फैसला करेगा.

Share This Article
Leave a Comment