बैरसिया:: शनिवार को रॉयल पब्लिक स्कूल बैरसिया रोड इमला चौराहा पर बच्चो ने वृक्षारोपण किया। इस कार्य के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए वृक्षों से होने बाले लाभो से अवगत कराया।और बताया कि
आज वर्तमान जीवन में प्रदूषण का स्तर अपने सामान्य लेवल से कई गुना अधिक बढ़ चुका है। इससे निजात पाने का एकमात्र तरीका यह होगा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं और अगर हमारे क्षेत्र गांव शहर में पेड़ों से घिरे होंगे तो हमें शुद्ध वायु प्रचुर मात्रा में प्राप्ति होगी और हम स्वस्थ बने रहेंगे।इस कार्यक्रम में स्कूल संचालक धर्मेंद्र साहू डॉ.भारती साहू सचिन साहू उमा दांगी आशा साहू
बसंती प्रजापति मलखान सिंह गंगवार सहित कई छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।