नशा मुक्ति के लिए विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय स्टाफ को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 17 at 10.50.30 AM

 

जिला कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के संयोजकत्व, सुश्री प्रियंका तोमर एवं डॉ रश्मी त्रिपाठी के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए विद्यार्थियो के साथ ही महाविद्यालय स्टॉफ को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में प्रारंभ में डॉ रश्मि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा क्या है एवं समाज में नशे के क्या क्या दुष्परिणाम देखने को मिलते है, डॉ अरविंद सिंह ने बताया आज हमारे देश में करोड़ो लोग शराब, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, गांजा, भांग, चरस, अफीम और ड्रग्स जैसी नशीली चीजों का सेवन करते हैं और सबसे चिंता की बात यह है कि महिलाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी तेजी से इस नशें का शिकार होते जा रहे हैं मादक पदार्थों के सेवन के कारण लोग असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं जिस कारण प्रतिवर्ष लाखों हंसते-खेलते परिवार पूरी तरह से तबाह हो जाते हैं,WhatsApp Image 2022 11 17 at 10.50.29 AM डॉ राकेश दुबे ने नशा मुक्ति हेतु छात्र छात्राओ को मानसिकता में परिवर्तन लाने के बारे में बताया, डॉ के के निगम ने बताया कि नशा भारत की एक गंभीर समस्या है, डॉ के के विश्वकर्मा ने बताया कि नशीली वस्तुओ का सेवन एक अंतर्राष्ट्रीय घुन है जो पूरे देश को खोखला कर रही है, छात्र शिवम कोल ने भी नशा मुक्ति जागरूकता हेतु अपने विचार व्यक्त किये, अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के वर्मा ने बताया कि हमारे पूर्वज, ऋषि-मुनि और आध्यात्मिक गुरु सदियों से कहते आ रहे हैं कि खुद को जानो, खुद को पहचानो और हम हैं कि नशे की लत मे खुद को भूलना चाहते हैं यह कैसी मूर्खता है साथ ही नशा मुक्ति हेतु छात्र छात्राओ को जागरूक किया, कार्यक्रम संचालन सुश्री प्रियंका तोमर एवं आभार प्रदर्शन डॉ नीलाम चतुर्वेदी ने किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. एस. एस. धुर्वे, श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. के. के. निगम, डॉ. नीलम चतुर्वेदी, श्री मनीष मिश्रा, श्री पुष्पेंद्र तिवारी, श्रीमति रूपा शर्मा, श्री पवन दुबे, श्री अनुराग सोनी, श्री मनोज चौधरी, संतोषी तिवारी, विपेंद्र चतुर्वेदी, कैश अंसारी, राजेंद्र साकेत तथा स्टॉफ के अन्य सदस्य एवं रासेयो स्वयंसेवक विक्रम जायसवाल, आशीष साहू, वर्षा, सपना, लक्ष्मी, रश्मी, दीप्ति, दीपांशु, राहुल, रागिनी, शैलकुमारी, कंचन, जितेंद्र, विनय, संतोष, निगम, राधा, रंजीत, मंदाकिनी, द्रोपती, प्रकाश, ईशा, निधि, अनुज, ललन, संगीता, सपना, सुलेखा, पुष्पा, महिमा, रूक्मणी, प्रिया, नीलम, शीतल, सानिया, उपासना, पूजा, सपना, सरस्वती, आंचल, शिवम, शिवलाल, रामभजन, रामकृपाल, सागर आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment