मंडावा में दिव्यांगों का सर्वे  सही तरीके से कराने की मांग-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
05 mandawa
दिव्यांगों को 153 प्रमाण पत्र जारी किए
मंडावा। कस्बे के राजकीय ढेढऱाज ढ़ाढणिया उमावि में मंगलवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जारी विशेष अभियान के तहत दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से ये शिविर आयोजित किया गया इसमें दिव्यांगों के प्रमाण पत्र, डिजिटल प्रमाण पत्र आदि कार्य किए गए। शिविर में कुल 543 का रजिस्ट्रेशन हुआ तथा कुल 153 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वही शिविर में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी राजेश रणजीरोत व दिव्यांग प्रभारी बाबूलाल कुमावत के नेतृत्व में सेवाएं दी गई। वहीं राजेश रणजीरोज ने बताया कि कस्बे में दिव्यांगों का सर्वे सही तरीके से नहीं हुआ है जिसके चलते कई जन वंचित रह गए है तथा लिस्ट में नाम नहीं था। क्योंकि चिकित्सा विभाग से आई टीम ने कहा की जिसका लिस्ट में नाम है उनकी ही जांच करेंगे। ऐसे में कई दिव्यांगों के प्रमाण पत्र नहीं बन सका तथा प्रशासन से दोबारा सर्वे करवाने की मांग की गई है।
Share This Article
Leave a Comment