कई बार विशाल जायसवाल कोर्ट से स्टे जाने में सफल रहे उस कारण नगर पालिका को बेरंग लोटना पड़ा था आज कोर्ट के आदेश को लेकर नगर पालिका खरगोन बावड़ी बस स्टेशन पर कई वर्षो से संचालित शिवशक्ति टेंट हाउस की बिल्डिंग को तोड़ने में कामयाब हो गयी और टेंट का लाखो का सामान भी नगर पालिका ने जप्त कर लिया शहर में कई जगह अतिक्रमण ने अपने पैर पसारे हुए है पहले भी कई बार हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर से शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही कर पाई नगरपालिका इसपे हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी थाना प्रमुख सोनू गुप्ता ने बताया की बावड़ी पर कई जगह अतिक्रमण है वाटर ए टी म के यहा पर फ्रूट वाले ठेले लगाने से वाटर ए टी म पूरी तरह से छुप जाता है अवैध पान के स्टाल बस स्टेशन पर लगने से महिलाओ के साथ कई बार छेड़ छाड़ की वारदाते होती है