चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण
दो सौ से अधिक प्रतिभाओं का किया सम्मान
झुंझुनू।उपखण्ड चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। चौधरी चरण सिंह विकास समिति की ओर से हुए आयोजन के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी रामजीलाल धनखड़ ने कहा कि गरीबों व किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह ने कार्य किया तथा देश में किसानों की स्थिति को मजबूत बनाया। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कप्तान बीरबल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता श्रवण कुमार,सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया,भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत थे।अतिथियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया।
दो सौ से अधिक जाट प्रतिभाओं का सम्मान
चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में गीतांजलि ज्वेलर्स के सौजन्य से हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ ने कहा कि समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना चाहिए तथा कुरीतियों व बुराइयों को त्यागना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता श्रवण कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने की सलाह दी।सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि किसी भी समाज की प्रगति उसकी शिक्षा व एकता पर निर्भर करती है। इसलिए समाज को एकजुट होकर परोपकार के कार्य करने चाहिए। भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की समय-समय पर मदद करनी चाहिए ताकि वे भी आगे बढ़ सके।एसीपी महेश ठोलिया ने कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए समाज के युवाओं को आगे आने का आह्वान किया,उन्होंने महिलाओं से खासकर निवेदन किया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गीतांजलि ज्वेलर्स समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू,शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक हरिराम महण,कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ हनुमान प्रसाद,समाजसेवी सत्यदेव दड़िया, झुंझुनू के पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा, समाजसेवी कृष्ण कुमार गावड़िया,जिला रसद अधिकारी सुभाषचंद्र,जाट महासभा के विजेंद्र सिंह,भाजपा नेता विश्वंभर पूनिया,डॉ नरेंद्र गिल,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर झाझड़िया व जयसिंह धनखड़ ने किया।चौधरी चरण सिंह विकास समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मील,कोषाध्यक्ष डॉ महेंद्र नेहरा,सचिव उत्तम पूनिया,उपाध्यक्ष रणवीर थालौर,सुनील पचार,राजवीर सांगवान,मुकेश गढ़वाल,डॉ राजेंद्र लमोरिया, जगदेव खरड़िया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।ब्लूम डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने स्वयंसेवकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अनिल नेहरा,पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा,पूर्व उपप्रधान उमराव सिंह डांगी, चंद्रभान बिजारणिया,पूर्व प्रधान सरजीत चौधरी,समाजसेवी शीशराम हलवाई,नरेश भालोठिया,विकास भालोठिया,जयनारायण बेडवाल,भामरवासी सरपंच सुभाष झाझड़िया,मुख्त्यार सिंह,बिल्लू मुरादपुरिया आदि उपस्थित थे।