स्कूल से 15 साल की छात्रा का बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाला शब्बीर खान पकडा गया: स्टूडेंट मुक्त
-शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाते है पर पिछोर का एक शिक्षक एक छात्रा को दिशा दिखाते- दिखाते खुद ही उसके प्यार में पड़ गया नाबालिक छात्रा का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया .सूचना पर पुलिस ने उक्त यवुक व साथियो को बमौरकंला में दवोच लिया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे और आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग करने लगें जानकारी के अनुसार पिछोर निवासी एक युवक शब्बर खान शनिवार को शासकीय मॉडल स्कूल में पढने वाली एक 15 साल की नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना में इस युवक के साथ उसके कुछ अन्य साथी भी मौजूद थे। मामले की सूचना परिजनो लगी तो पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है