भेड़ाघाट में मगरमच्छ का आतंक-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 53

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट जहां पर की ठंड के समय रोजाना हजारों पर्यटक घूमने के लिए दूर-दूर से आते हैं पर इस समय करीब 1 माह से पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई थी इसकी वजह यह थी कि भेड़ाघाट के पंचवटी में एक मगरमच्छ ने आतंक मचा रखा था,वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा था पर वह पिंजरे के आसपास आकर वापस चला जाता था,पर आज सुबह मगरमच्छ पिंजरे में फंसा हुआ मिला.
नोका बिहार हो रही थी प्रभावित.
दर्शल बीते कुछ दिनों से पंचवटी के आसपास मगरमच्छ की दस्तक से स्थानीय लोगो सहित पर्यटकों में भी ख़ौफ़ था,यही कारण था कि नोका बिहार भी लोग न के बराबर कर रहे थे,बहुत से पर्यटक तो ऐसे थे कि पंचवटी आने से भी डर रहे थे,नर्मदा नदी में मगरमच्छ आ जाने की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई जिसके बाद वन विभाग की मदद से पिंजरा लगाया.

आज फंसा हुआ मिला पिंजरे में मगरमच्छ.
वन विभाग ने करीब एक सप्ताह पहले पंचवटी में मगरमच्छ के लिए पिंजरा लगाया था रोजाना वन विभाग मगरमच्छ में निगरानी रखे हुआ था,आज सुबह नाविकों ने देखा कि वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में मगरमच्छ फसा हुआ जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई,मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग उसे अब खण्डारी जलाशय में छोड़ने की तैयारी कर रहा है.

Share This Article
Leave a Comment