सरकारी सामुहिक विवाह समारोह में 71 शादियां संपन्न-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 113

बरेली उत्तर प्रदेश सरकार के सामुहिक विवाह समारोह की योजना के अंतर्गत नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के जेष्ठ डाक्टर आशुतोष एके गंगवार के नेतृत्व मैं 9 मुस्लिम जोड़ों के साथ 71 नवविवाहित जोड़े बंधे बंधन में आशीर्वाद देने पहुंचे हजारों लोग आप को ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब कान्यों के विवाह की योजना शुरू की जिस के अंतर्गत आज नवाबगंज तहसील के दोनो ब्लॉकों में सामूहिक विवाह समारोह हुआ जिसमे नवाबगंज ब्लॉक समारोह A2Z डिजाइन फैक्ट्री के सामने सामुहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया जिस में 9मुस्लिम गरीब बेटियां के साथ 62 हिंदू बेटियां विवाह के बंधन में बंधी जबकि ब्लॉक भदपुरा में पचास से अधिक गरीब बेटियां बंधन में बंधी दोनो ब्लॉकों में भाजपाई कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा भाजपा बरेली के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष महाराज सिंह, डाक्टर एमपी आर्य, डाक्टर एके गंगवार,डाक्टर मीनाक्षी गंगवार,,विमला शुक्ला, नवाबगंज से भाजपा के प्रवल दावेदार समाजसेवी रमेश गंगवार पुष्पा गंगवार,राम पाल गंगवार,विशाल गंगवार,ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार, अरविंद शुक्ला,रमेशमुनिदेव महाराज,यूबा कल्याण अधिकारी दानिश नवाबगंज के वीडियो चंद मोहन कनौजिया,मौजूद थे वहीं नवाबगंज तहसील के दोनों ब्लॉको मैं शादी समारोह का कार्यक्रम हुआ ब्लॉक भदपुरा की ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार,के साथ समाजसेवी रमेश गंगवार उनकी पत्नी पुष्पा गंगवार ने सभी कन्याओं को प्रेस देखकर उनका स्वागत किया नवाबगंज ब्लॉक में भी समाजसेवी रमेश गंगवार ने कन्याओं को डिनर सेट दिया सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे बरेली के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को आना था लेकिन किसी कारण वश नहीं पहुंच पाए भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में सभी वर्गों को बराबरी का दर्जा दिया गया है प्रदेश में विकास का पहिया दौड़ा है और आगे भी दौड़ता रहे गा कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से अपना काम कर रही गुंडे जेलों में हैं महिलाओं को बराबरी का दर्जा हमारी भाजपा सरकार में मिला है श्री शर्मा ने कहा की 2022 के चुनाव में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हमारी 300 से भी अधिक सीटें जीत रही हैं इसी के साथ नवाबगंज से जो दावेदार टिकिट मांग रहे हैं उन्ही में से किसी एक को टिकिट की सौगात मिलेगी लेकिन यह तय है कि प्रत्याशी होगा नवाबगंज का ही बाहर का नहीं होगा विवाह समारोह में नवाबगंज क्षेत्र के सभी बीडीसी सदस्यों प्रधानों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले पत्रकारों में शरीफुद्दीन मंसूरी रियाज गुड्डू अंसारी, अखलाक अंसारी, मोहम्मद परवेज अंसारी, कुलदीप सक्सेना शिवम मिश्रा विवेक एम रियाजुद्दीन रियाज अंसारी दिनेश गंगवार किशोर गंगवार दर्जनों की तादाद मैं पत्रकारों का स्वागत किया,

 

Share This Article
Leave a Comment