राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री अक्षय कुमार द्विवेदी के द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड श्री सुनील दण्डौतिया के साथ प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय भिण्ड श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल, विशेष न्यायाधीश भिण्ड श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्र, समस्त न्यायाधीशगण, कलेक्टर भिण्ड डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ भिण्ड श्री रज्जन सिंह भदौरिया एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड श्री देवेश शर्मा तथा अभिभाषक संघ के पदाधिकारी गण, अभिभाषक गण, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण न्यायालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी
