ग्राम पंचायत बिहरा क्रमांक 1 में बिना पर्चा भरे ही बन गया पंच
जिस शख्स को पंच निर्वाचित बताया गया उसने उम्मीदवारी से ही अनभिज्ञता जताई। उसका कहना है कि उसे पता ही नही,कभी उसने पर्चा ही नही भरा फिर वह कैसे पंच बन गया यह खुद उसकी ही समझ मे नही आ रहा। ग्रामीण बताते हैं कि जब चुनाव हुआ था तब तक दो वार्ड बिहरा पंचायत के खाली थे जिसकी जानकारी सभी को थी लेकिन अब जब उप सरपंच के चुनाव का नंबर आया तो वो दोनो वार्ड भी भर गए,वहां भी पंच बन गए। जब आपत्ति जताई गई तो एक वार्ड फिर खाली हो गया जबकि वार्ड 17 में बिहारी जायसवाल के पंच बनने की जानकारी लोगों को मिली। बिहारी खुद हैरान है।
बिना फार्म भरे ही पंच बन गए-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment