आंचलिक समाचार का असर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 3 मनोज अहिरवार को सस्पेंड किया
बेटी की पानी मे डूबने से मौत होने पर चंद्रभान सिंह निवासी चकर तहसील मझगवां को 4 लाख की सहायता मिली। लेकिन सरकारी सिस्टम के खेल में राशि खाते में न जाकर पटवारी के सिस्टम पर गई। उसने 2 लाख रुपये रख कर हितग्राही को 2 लाख थमा दिए। हितग्राही परेशान। आज शिकायत करने तहसील पहुंचा तो पटवारी शिकायत वापस लेने दे रहा धमकी। इस खबर को आंचलिक समाचार ने प्रमुखता से अपने अंक में कलेक्टर साहब ध्यान दें टाइटल छापा था कलेक्टर साहब ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आदेश दिया और लिपिक मनोज सिंह अहिरवार को जांच में दोषी पाकर उसे निलंबित कर दिया गया.
आंचलिक समाचार का असर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड 3 मनोज अहिरवार को सस्पेंड किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment