सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत भौंती से श्रीमती ज्योति अखिलेश बिलैया को मिला सत् प्रतिशत समर्थन
ग्राम पंचायत भौंती से ज्योति अखिलेश भैया विजय
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील की ग्राम पंचायत भौंती है. जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण परिणाम घोषित हुआ. और जिसमें भौतिकी ज्योति अखिलेश बिलैया चुनाव चिन्ह हैण्ड पम्प को विजय घोषित किया गया. जो 300 से अधिक वोटों से विजय हुए.
जहां द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई को समाप्त हुआ. और ज्योति अखिलेश भैया ने बाजी मारी.
जीत की खुशी में ग्राम पंचायत भौंती में डीजे के साथ नाच गाने के साथ जुलूस निकाला.