हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के टोडरपुर के पास रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को रौंद दिया। अनियंत्रित होने के चलते बस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली सहित कई बाइको को रौंदा है। जिस हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गए। हरदोई से शाहाबाद जाते समय रोडवेज बस से हादसा हुआ है।
ग्रामीणों की माने तो बस अनियंत्रित हो गई थी जिस वजह से यह हादसा हो गया और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बस आगे बढ़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। इस पूरी घटना में लाखो का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।