जिले में बाबा के भेष में एक बाबा को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए कोतवाली पुलिस ने धर दाबोचा-आंचलिक ख़बरें-दीपक विश्वकर्मा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 29 at 10.24.39 PM

 

कोतवाली टीआई मराबी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्घ कार्यवाही करने हेतु साभी थाना प्रभारी को लगातार निर्देशित किया जा रहा है इसी कड़ी मे दिनांक 28मार्च को मुखबिर की सूचना पर कि दो व्यक्ति एवं मोटर सायकल में चंदिया तरफ से ईदगाह राश्ते उमरिया तरफ गांजा को रखकर बेचने जा रहा था उन लोगों मे एक व्यक्ति बाबा के रुप मे था वही सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहोच कर कार्यवाही कर दो आरोपियों के पास से दो किलो सौ ग्राम गांजा. एक मोटरसाइकिल एक मोबाईल को जप्त किया वही गांजा की कुल किमत 101000/रुपए आकी गई है वही आरोपी दीपक दुबे, रामचरठा दास निवासी पुराना पडाव उमरिया को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया

Share This Article
Leave a Comment