तेदूखेडा ब्लॉक के ग्राम हिनौती पुतरीघाट की प्रगति लोधी ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि से एमएससी परीक्षा मे वनस्पति विज्ञान विषय मे स्वर्ण पदक हासिल किया है छतरपुर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मागुभाई पटेल जी द्वारा प्रगति लोधी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया प्रगति के पिता दशरथ सिंह लोधी पेशे से शिक्षक है।उन्होंने बताया कि परिवार मे बच्चों की पढ़ाई के प्रति बढ़ाने का प्रयास किया है जाता हैं।जिसका नतीजा है कि आज उनकी बेटी ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है प्रगति ने 1300 से 1083 अंक अर्जित किए है।उनकी इस उपलब्धि 16 मार्च राज्पाल मागुभाई पटेल द्वारा सम्मानित किया गया है ग्रामीण क्षेत्र में गांव खुशी का माहौल बना हुआ है