कान्हा नेशनल पार्क में भारी भीड़-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read

मण्डला – कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक की भारी भीड़ देखी गई, आज सुबह से ही कान्हा नेशनल पार्क में सुबह से ही दिखा दिलचस्प रोमांचकारी नजारा. बाइसन ( गोर ) का शिकार करते बाघ को पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद. बाघ से अपने साथी बाइसन को बचाने का प्रयास करते दिखे, अन्य बाइसन. आज सुबह पार्क के किसली जोन में दिखा ये नजारा. बहुत ही कम दिखाई देते है ऐसे दृश्य. वीडियो हो रहा जमकर वायरल.

Share This Article
Leave a Comment