उमंग उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस,
जिला प्रशासन एवं सामाजिक महासंघ के द्वारा सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, पेंशनर एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य परीक्षण तत्पश्चात कैरम, नींबू रेस, चेयर रेस, अन्य मनोरंजन खेल के साथ तात्कालिक भाषण गीत गजल कविता तथा अंत में देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया। यहां मौजूद 75 वर्ष से ऊपर के लगभग 35 लोगों को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी के चेहरे की लालीमा देखते ही बनती थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत एसपी अगन जैन, सिद्धार्थ जैन डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन डिस्ट्रिक्ट जज, वरिष्ठ वकील दिनेश जी सक्सेना , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर दिनेश वर्मा उपस्थित एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।
अंत में सह भोज का आयोजन किया गया