खाटूश्याम भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भक्ति भावना प्रकट की-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 15 at 8.58.12 PM

 

हारे के सहारे आजा,…. सांवली सूरत पे दिल दिवाना हो गया…..,के साथ देर रात तक चली भजन संध्या
खाटूष्याम भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भक्ति भावना प्रकट की

झाबुआ । सोमवार की रात विवेकानंद कालोनी में ध्यारा मेवाडा पुछबंद्या समाज की ओर से फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम दीवाना म्यूजिकल ग्रुप के प्रमुख जगदीश पंवार, के साथ ही प्रशांत पवार, बंदीश पंवार, राकेश पंवार, सुनील पंवार एवं संदीप पाटीदार की टीम ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी तथा सभी को भजनों से देर रात तक बांधे रखा । ’’ भजन संध्या में ’’आयेगा आयेगा,नीले चढ सांवरा आयेगा,.. हारे के सहारे आजा,…. सांवली सूरत पे दिल दिवाना हो गया….., हंसा के क्यू रूलाया रे,…… पलकों का घर तेैयार है सांवरे ’’ जैसे कर्णप्रिय मधुर भजनों पर भक्त एवं श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर झुमने लगे ।WhatsApp Image 2022 03 15 at 8.52.38 PM हर भजन पर महिलाओं के साथ ही श्रद्धालु युवाओं ने भी नृत्य करके खाटू श्यामजी के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त की । इस अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी का शिश दिलीप कण्डारा के निवास से लाकर सम्मान एवं श्रद्धा के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया तथा उसकी आकर्षक साज सज्जा की गई । खाटूश्यामजी के समक्ष अखंड ज्योत जलाकर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। WhatsApp Image 2022 03 15 at 8.52.39 PMश्याम आयोजन समिति ने श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर 56 भोज प्रसादी भी अर्पित की गई । पूरी भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं पर इत्र एवं पुष्प की वर्षा भी की गई । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों द्वारा अखण्ड ज्योत में घी नारीयल चुर्ण की आहूतिया दी । रात्री 1-30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । अन्त मे मोरछडी के भजन पर सभी को भाव विभोर कर दिया । रात्री में महामंगल आरती के बाद प्रत्येक श्रद्धालुजनको छप्पनभोग के अलावा फल एवं बाबा के चुरमे की प्रसादी का वितरण किया गया ।

Share This Article
Leave a Comment