आंचलिक खबर का असर, मैहर सीएमओ होंगे निलंबित, नोटिस जारी करने के निर्देश-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 11 at 6.21.23 PM 1

खबर सतना जिले से
आंचलिक समाचार का असर
मैहर सीएमओ होंगे निलंबित, नोटिस जारी करने के निर्देश
आंचलिक समाचार ने अपने- चैनल मैं भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर प्रशासन मेहरबान क्यों? संपादित किया था जिसको कमिश्नर ने ध्यान पूर्वक पड़ा और कलेक्टर को सीएमओ जितेंद्र सिंह परिहार को निलंबित करने का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया
पीएम आवास और स्व-रोजगार योजना में कम प्रगति पर कलेक्टर अनुराग वर्मा की सख्त
ओडीएफ डबल प्लस के साथ श्री स्टार रेटिंग भी लाएं
सीएमओ प्रतिदिन सुबह
शाम को सभी नगरीय निकाय अनुराग वर्मा ने संस्थाओं की बैठक लेकर नगर विकास की योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना और स्व. योजना में कम प्रगति पर कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका मैहर जीतेंद्र सिंह को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। रामनगर और मैहर में टैंकर स्व-रोजगार
6901 पीएम निधि का लक्ष्य नगरीय निकायों में
वार्डों में भ्रमण करेंWhatsApp Image 2022 02 11 at 6.21.23 PM
कलेक्टर ने रेपकी कंपनी द्वारा नगरीय निकायों को उपलब्ध कराई गई पर कचरा गाड़ियों के की जानकारी लेते हुए इनके लिए की व्यवस्था भी करने के निर्देश रेमकी कंपनी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम प्रतिदिन सुबह के भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवसका निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस मौके पर कहा कि वार्डों में सड़कों की सफाई के साथ ही मालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। खाली प्लांटों एवं खी जगह जलोत के आकचरा नहीं मिलना चाहिए। शासकीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान शीघ्र पूर्ण कराने पर स्वनिधि प्रथम और द्वितीय ट्रेंस में यानुसार प्रकरणों में वितरण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के नगरीय निकायों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले की सभी नगर परिषद और नगर पालिका मेहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में डीएफ डबल प्लस ग्रीस्टार रेटिंग सिन करने का प्रयास करें।

4539 प्रकरण स्वीकृत

4253 प्रकरणों में ऋण वितरण

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पूर्ण

से पानी की सप्लाई नागौद में 539 आवास में 516 उचेहरा में 892 में 815 आवास पूर्ण

नगरीय निकायों की पेयजल की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गर्मियों में न्यू रामनगर और मैहर में पेयजल की समस्या होती है। जिसे नगरीय निकाय के टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है।

कोटर में 18 और रामनगर में 12 प्रतिशत वसूली पर नाराजगी

राजस्व वसूली की समीक्षा में कोटर नगर परिषद की 18 प्रतिशत और न्यू रामनगर की राजस्व वसूली 12 प्रतिशत पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सभी नगरीय निकायों को राजस्व

Share This Article
Leave a Comment