जनचेतना शिविर लगाकर महिला जागरूकता एवं साइबर अवेयरनेस के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.23.45 PM

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी द्वारा जिले में जनचेतना शिविर लगाकर महिला जागरूकता एवं साइबर अवेयरनेस के बारे में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में उत्कृष्ट विद्यालय रायपुरिया में दिनांक 27.08.32022 को उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) झाबुआ राकेश आर्य द्वारा जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें थाना प्रभारी अजाक निरी. मनोरमा सिसोदिया, थाना प्रभारी रायपुरिया निरी. राजकुमार कुंसारिया, थाना अजाक व थाना रायपुरिया के अन्य पुलिस कर्मचारियों व स्कूल के प्रचार्य व शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति में लगभग 350 विद्यार्थी शामिल हुए और उप पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित तथा महिला अपराधों से संबंधित जानकारी, सोशल मिडीया द्वारा धोखाधडी, सोशल मिडीया के उपयोग के बारे में व साईबर क्राईम के संबंध में जानकारी से विधार्थियो को अवगत कराया है।थाना प्रभारी अजाक द्वारा राहत राशि के लिये आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी गई व थाना प्रभारी रायपुरिया द्वारा यातायात नियमों के संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई है तथा उक्त जानकारी से संबंधित पेंपलेट भी विद्यार्थियों व स्कूल के शिक्षक स्टाफ को वितरित कियें गयें।WhatsApp Image 2022 08 28 at 6.24.06 PM

Share This Article
Leave a Comment