राजेंद्र राठौर
झाबुआ , 2 फरवरी को जनपद पंचायत पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद की अध्यक्षता में अनुविभाग पेटलावद जिला झबुआ में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेतागण एवं संस्था प्रबंधकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद द्वारा सभी विक्रेताओं को e – kyc करने, मोबाइल नंबर सीडिंग, राशन वितरण समय पर करने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।