गुरु पूर्णिमा गंगा स्नान पर रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम तैयार-आँचलिक ख़बरें-अली रज़ा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 41

गुरु पूर्णिमा गंगा स्नान पर रेस्क्यू के लिए जिला पदाधिकारी भागलपुर के आदेशानुसार एसडीआरएफ टीम तैयार 5 रेस्क्यू बोट, 25 जवान, गुरु पूर्णिमा गंगा स्नान पर, इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के साथ रेस्क्यू करते हुए।।

गंगा स्नान करने वाले गुरु पूर्णिमा पर आए हुए बिहार व झारखंड से असीम भक्ति रखने वाले भक्तों को पैनी नजर से नजर मिलाते हुए मेंगा फोनों का इस्तेमाल कर गंगा की गई बैरिकेटिंग पार न करने के सलाह दी गयी

वहीँ नवगछिया महादेवपुर घाट, सुल्तानगंज अजनबी नाथ घाट, जहाज घाट, भागलपुर बुढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट, बरारी घाट, सौबर घाट, इत्यादि पर रेसक्यू राहत बचाव करते हुए एसडीआरएफ जवान कार्य में लगे रहे ,इस मौके पर एसआई याद लाल शर्मा, संजीव कुमार, गुलाब यादव, हवलदार अखिलेश शर्मा, सिपाही विकु कुमार, गोताखोर रवि शंकर झा, गोताखोर चंद शेखर माझी इत्यादि सहयोग में लगे रहे ।।

Share This Article
Leave a Comment