पहले चरण के मतदान में कांग्रेस का बोलबाला-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 4.41.22 PM

 

जिला पंचायत के प्रथम चरण में 3 कांग्रेस 1 जयस समर्थित 2 भाजपा प्रत्याशियों की जीत।

झाबुआ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले मैं ग्रामीण जनता के बीच पहले चरण के चुनाव समाप्त होने पर परिणाम को लेकर चर्चा चल रही है उल्लेखनीय है कि
झाबुआ जिले में 375 पंचायत है करीब 820 गांव में 6 जनपद है झाबुआ, राणापुर, रामा ,मेघनगर ,थांदला ,पेटलावद जिले की जनपद पर 114 जनपद सदस्य वार्ड है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 87000 है झाबुआ जिले में दो चरण में मतदान होना है जिसमें से प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की विजय हुई है जिला पंचायत के कुल 6 वार्डों में चुनाव हुआ जिसमें पेटलावद विधानसभा के वार्ड क्रमांक 12, 13 ,14 में मतदान हुआ जिसमें से वार्ड 14 पर विक्रम वालसिंह मेड़ा ने 2200 मतों से जीत हासिल की और वार्ड 12 में शारदा डामोर को हार का सामना करना पड़ा और वार्ड क्रमांक 13 की बात करें तो यहां अभी भी पेच फंसा हुआ जहां पर कांग्रेस से चंद्रवीर सिंह राठौर को हार का सामना करना पड़ा और भाजपा से कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी ओर जयस प्रत्यासी के बीच पेंच फसा है भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है ओर जयस अपनी जीत का जनता परिणाम का इंतजार कर रही है अब बात थांदला विधानसभा की करे तो वहां भी 3 वार्ड में जिला पंचायत चुनाव थे जिसमें से दो वार्डो पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया और एक वार्ड पर जयस समर्थित प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया जिसमें वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस प्रत्याशी शांति राजेश डामर ने जीत हासिल की ओर वार्ड क्रमांक 8 से सोनल जसवंत सिंह भाभर कॉन्ग्रेस ने जीत हासिल की वार्ड क्रमांक 9 से जयस समर्थित प्रत्याशी रेखा निनामा ने जीत हासिल की सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया वीर सिंह भूरिया वाल सिंह मीणा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष रुपसिंग सिंह डामोर , जिला उपाध्यक्ष हनुमंत्त सिंह डाबड़ी , यु .का प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश मुथा यामीन शेख प्रवक्ता साबिर फिटवेल जयराज भट्ट आदि नेताओं ने प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की
जिला कांग्रेस को पूर्ण विश्वास है कि जिला पंचायत के बाकी बचे 8 वार्डों में भी कांग्रेश के प्रत्याशी ही विजय होंगे इसके साथ ही जिला पंचायत पर कांग्रेस का ही कब्जा रहेगा

Share This Article
Leave a Comment