झाबुआ 17 मई, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि संजीवनी कैम्प 18 मई को जिले के सभी विकास खण्डों मे निर्धारित स्थान पर आयोजित किए जाए। जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्था डॉक्टर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जावे। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कैम्पों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। बीमारी की अवस्था में ईलाज उपलब्ध कराया जाए। इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बन जाए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिले के विकास खण्ड मेघनगर में तोरनिया, मोखडा, तानंदलादरा, सजेली तेजा भमजी सात, कल्याणपुरा में बलववन, खेडी मिंदल, मसूरिया, पेटलावद विकास खण्ड में छोटा बोलासा, कचराकदन, केसरपुरा, खोरिया, थांदला विकास खण्ड में काकनवानी , कोटडा, बोरडी, नाहरपूरा।
कलेक्टर मिश्रा ने आव्हान किया है कि इस संजीवनी कैम्प में अधिक से अधिक ग्रामीण उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाए। अपना आयुष्मान कार्ड बनाए। इस संबंध में कोई समस्या हो तो अवगत कराया जा सकता है।