जिला कटनी – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा दूरस्थ ग्राम महगवां देगवा मैं हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी स्वाधीनता अमृत महोत्सव कटनी जिला आयोजन समिति सदस्य अब्दुल कादिर खान
4 फरवरी से चल रहा 32 टीमों का महासंग्राम का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में क्रिकेट टीम बरहा जबलपुर क्रिकेट टीम मखडार के बीच खेला गया जिसमें क्रिकेट टीम मखडार जबलपुर ने 95 रन का स्कोर खड़ा किया पीछा करने उतरी क्रिकेट टीम बरहा जबलपुर 86 रन पर ही ऑल आउट हो गई 9 रनों से क्रिकेट टीम मखडार विजय घोषित हुईं, ट्रॉफी शील्ड मुख्य अतिथि अब्दुल कादिर खान बचन सिंह जितेंद्र राय राजभान यादव प्रभात दिलीप के हाथों विजेता टीम को ₹10000 नगद उपविजेता को ₹5000 नगद शील्ड ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया गया।