किशोर से यौनाचार के आरोप में पुजारी को लोगों ने बंधक बना कराया मुंडन,पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस मामले के जांच में जुटी, गड़खा थाना क्षेत्र मुबारकपुर गाँव में एक किशोर से यौनाचार के आरोप लगा ग्रामीणों ने पकड़कर बंधक बना कर मुड़न कर दिया। बाल मुंडन कराया ही जा रहा था कि पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों से मुक्त करा पुलिस हिरासत में ले ली। इस संबंध में मुबारकपुर निवासी प्रमोद महतो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि उनका भतीजा दूध लेकर लंगेश्वरी बाबा मंदिर में पुजारी के पास गया था। कुछ देर बाद नहीं लौटा तो मेरी भाभी रीता देवी पुत्र को देखने पहुंची तो देखा कि लंगेश्वरी बाबा के पुजारी अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास कर रहा है। देख महिला को देखते ही पुजारी फरार हो गया।ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मामले में प्राथमिकी दर्ज पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इधर इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिसमामले की जांच में जुटी है।