धान खरीदी केंद्र का कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया औचक निरीक्षण-ऑचलिक खबरे-मोहित दुबे के साथ पवन पान्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.11.09 AM

— मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा माडा धान केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें नायब तहसीलदार माडा सुश्री दिव्या सिंह उपस्थित रही, कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ की कदम उठाए है ताकि किसानों को सही दाम मील व किसानों को ज्यादा आय हो सके, किसानों को सही समय में भुगतान एवं किसी प्रकार का कमीशन ख़ोरी को रोकने हेतु कई कदम उठाए है.

WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.11.10 AM किसानों को सही समय से भुगतान किया जा रहा है या नहीं, सिंगरौली जिले के माडा के धान खरीदी केंद्र में श्री अमित दिवेदी (प्रदेश सचिब) मप्र कांग्रेस कमेटी,राम शिरोमण शाहवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष)पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, रमाशंकर शुक्ल( कार्यवाहक अध्यक्ष) जिला कांग्रेस कमेटी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश उपाध्यक्ष ,रामसजीवन वैश्य ,रामखेलावन शाह ,राजेश तिवारी ,जियालाल शाह,रामकृष्ण वैश्य ,सुरेश साकेत,समकेश शाह,सीताराम मिश्रा,आशीष सिंह गहरवार विद्यासागर दुबे प्रतिनिधि मंडल उपस्थिति रहे–

Share This Article
Leave a Comment