जिला बरेली के संवाददाता आंचलिक चैनल लोगों को नवाबगंज की खबर दिखाते रहे,और अखबार चिल्लाते रहे और नगर पालिका परिषद या प्रशासन के कानो पर जूं नहीं रेंगी, आखिर वही हुआ जिसका शक था | नगर के जेपीएन अन्तर कॉलेज व नई बस्ती के स्थित बड़े तालाब मे खड़ी झाड़ियों में, आज दोपहर में अचानक आग लग गई. और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे पूरी बस्ती में हड़़कम्प मच गया, वह तो दिन था कि पूरी बस्ती ही इसे बुझाने पर जुट गई. और भारी कोशिशों के बाद इस पर काबू पा लिया. और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया ।
बता दें बस्ती के बीच इस तालाब की सफाई को लेकर, जनता के साथ ही आंचलिक के संवाददाता खबर को चलाते रहे. और अखबार महीनों से चिल्ला रहे है. लेकिन न नगर परिषद बोर्ड ही जागा, और न ही प्रशासन ने कोई सुध ली. और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस मामले में नगर परिषद तो पूरी तरह से दोषी है, क्योंकि नगर का कूड़ा डालकर, तालाब को ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बदला जा रहा है. और चर्चा है कि नगर परिषद के इसी कूड़े से ही आग लगी थी |
नगर परिषद की चूक आयी सामने, तालाब की झाड़ियों में लगी विकराल आग-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Leave a Comment Leave a Comment