झाबुआ, 23 अगस्त 2022। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी राजेश कुमार द्वारा जारी पत्र में विकास खण्ड स्तरीय बैठक का कैलेण्डर जारी किया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 की विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की प्रथम एवं द्वितीय तिमाही की सम्मिलित बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें 24 अगस्त बुधवार जनपद पंचायत कार्यालय मेघनगर समय 12 बजे से, 24 अगस्त बुधवार जनदप पंचायत कार्यालय थांदला समय 4 बजे से, 25 अगस्त गुरूवार जनदप पंचायत कार्यालय पेटलावद समय 3 बजे, उपरोक्त अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक एवं एस.एल.बी.सी के निर्देशानुसार प्रपत्र में अद्यतन जानकारी के साथ (शाखा प्रबंधक स्वयं)अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में चर्चा इन विषयों पर की जावेगी जिसमें वार्षिक साख योजना 2022-23 में प्रगति पर चर्चा, शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति की समीक्षा, दिनांक 27 अगस्त को होने वाले रोजगार दिवस की तैयारी हेतु चर्चा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटलपेंशन योजना की समीक्षा, आर सेटी द्वारा प्रेसित ऋण आवेदन पत्र तथा प्रशिक्षण हेतु भेजे गये आवेदकों की प्रगति की समीक्षा, सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई, शिकायत की समीक्षा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रगति की समीक्षा पर विस्तृत रूप से चर्चा की जावेगी। बीएलसीसी राणापुर, रामा एवं झाबुआ में आयोजित की जा चुकी है।