सॉफ्ट हिदुत्व पर कांग्रेस में शुरू हुई बगावत-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 05 at 6.34.22 PM 1

 

सॉफ्ट हिदुत्व पर कांग्रेस में शुरू हुई बगावत, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपनी ही पार्टी में कमलनाथ के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिससे कमलनाथ की परेशानी बढ़ सकती है। कांग्रेस विधायक ने दो टूक कहा कि यदि पार्टी के पत्र में रामनवमी और हनुमान जयंती का जिक्र है तो रमजान का भी जिक्र होना था।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेस के रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, आरिफ मसूद को कांग्रेस के रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने को लेकर पीसीसी दफ्तर से जारी पत्र पर कड़ा एतराज जताया है, कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे इस पत्र को लेकर बहुत दुख है, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा मुस्लिमों ने कांग्रेस पार्टी को इसलिए चुना था क्योंकि कांग्रेस पार्टी सेकुलरिज्म की पार्टी थी, पर अब जो कांग्रेस पार्टी की तरफ से रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने के फैसले को लेकर प्रपत्र जारी हुआ है, वह ठीक नहीं है।

दरसल प्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलों के पदाधिकारियों को रामनवमी और हनुमान जयंती भव्य तरीके से मनाने का पत्र भेजा है। 10 अप्रैल को रामनवमी है और इस दिन कार्यकर्ताओं को राम कथा, रामलीला एवं भगवान राम की पूजा-अर्चना के कार्यक्रम करने को कहा गया है। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करने के लिए कहा गया है। इसके लिए जिला अध्यक्षों, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व विधायकों और लोकसभा प्रत्याशियों और मोर्चा-संगठन के पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इस पत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी में महाभारत शुरू हो गयी है।

Share This Article
Leave a Comment