एक दीप प्रज्वलित शहीदों के नाम आइए आप और हम मिलकर अपने घर परिवार जन मिलकर सर्वप्रथम दीपोत्सव की बधाई देश के उन वीर जवानों को दें जिनकी वजह से आज हम इस देश में सुरक्षित रह कर दीपोत्सव का पर्व एवं अन्य पर्व मना पाते हैं उन्हीं की याद में एक दीप प्रज्वलित शहीदों के नाम आप सभी से विजय स्तंभ व लोकरंग मित्र मंडल निवेदन करता है कि आप भी आए एवं एक दीप प्रज्वलित शहीदों के नाम में भाग लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई स्थान विजय स्तंभ चौराहा झाबुआ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी एक दीप प्रज्वलित विजय स्तंभ चौराहे पर किया जावेगा इसमें आप एवं हमारी माताएं बहने विजय स्तंभ चौराहे पर आकर एक द्वीप प्रज्वलित जरूर करें देश के उन जांबाज सिपाहियों के लिए जिनकी वजह से आज हम अपने घरों में सुरक्षित हर पर्व को मना पा रहे हैं बड़ी से बड़ी संख्या में विजय स्तंभ चौराहे पर आप और हम एकत्रित हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनावे ,
विनीत, विजय स्तंभ वह लोकरंग मित्र मंडल आयोजन करता आप और हम सम्पर्क सूत्र
9407154083 ,9685772211,9907530918,