अमरोहा में धूमधाम से मनाई गई होली-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 182

अमरोहा में धूमधाम से मनाई गई होली एक दूसरे को लगाया गुलाल भाईचारे की मिसाल पेश

खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से, जहां पूरा देश होली का पर्व मना रहा है, तो वही अमरोहा में भी बड़े धूमधाम के साथ होली का पर्व मनाया गया. और एक दूसरे को गुलाल लगाकर भाईचारे की की मिसाल पेश. जी हां हम आपको बता दें, गांव से लेकर शहर तक सुबह होली दहन से, लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर, और गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. जिसमें महिलाओं से लेकर पुरुषों तक, सभी ने होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व. यह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें जगह-जगह डीजे पर डांस डांस किया गया. और एक दूसरे को रंग लगाते हुए, होली की बधाई दी. इतना ही नहीं महिलाएं भी पीछे नहीं हटी, एक दूसरे के घर जाकर सुबह से ही सब रंग के रंगों में नजर आए. तरह तरह के पकवान बनाए गए. जिसमें सभी ने एक दूसरे के घर जाकर मिष्ठान का आनंद लिया. जिसमें हसनपुर में एक दूसरे को रंग लगाकर, सारे शिकवे गिले दूर किए. जिसमें बबीता अग्रवाल ने बताया, हम सारे शिकवे गिले दूर कर, एक दूसरे को रंग लगाते हैं, और आपस में गले मिलकर, एक दूसरे को बधाई देते हैं. जिसमें पंकज पंकज भटनागर ने कहा कि, यह पर्व रंगों का त्योहार है, बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. सारे गिले शिकवे दूर करने का त्यौहार है, यही तो होली के रंगों का त्योहार है. हम सब बड़े प्यार से ही, मिलजुलकर इस त्योहार को मनाते हैं. और उषा शर्मा ने कहा कि, होली का पर्व हम आपस में मिलकर, एक दूसरे को रंग लगाकर, और गले मिलकर सारे शिकवे दूर करते हैं .

 

Share This Article
Leave a Comment