झाबुआ , शिक्षा गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम सुधार हेतु झाबुआ जिले में सहायक आयुक्त श्री गणेश भाबर साहब द्वारा सतत निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय हाई स्कूल तलावली के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने प्राचार्य को निर्देशित किया है कि कक्षा वार दर्ज संख्या की जानकारी सिर्फ क्लास टीचर को ही नहीं बल्कि प्राचार्य और सभी विषय शिक्षकों को होना चाहिए। अनुपस्थित विद्यार्थियों के बारे में हर विषय शिक्षक को विद्यार्थी और पालको से संवाद कर अपने पास रिकॉर्ड रखना चाहिए। कक्षा आठवीं में निरीक्षण के समय पढ़ाने वाले शिक्षक को समय पर नहीं पहुंचने का कारण पूछा जाने पर बहानेबाजी पर सहायक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की है। त्रैमासिक परीक्षा परिणाम का अवलोकन करने पर अधिकतर विद्यार्थी गणित अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हो रहे हैं। प्राचार्य और विषय शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाकर बच्चों को ए ग्रेड में लाने के निर्देश दिए।
शासकीय कन्या हाई स्कूल कल्याणपुरा के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। प्राचार्य द्वारा तिमाही परीक्षा की समीक्षा कर कमजोर विद्यार्थियों को रोटेशन पद्धति से कक्षा वार अध्यापन करवाया जाने की सराहना सहायक आयुक्त द्वारा की गई।
हायर सेकेंडरी स्कूल कल्याणपुरा के निरीक्षण में प्राचार्य और विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधि की विस्तृत चर्चा की गई। त्रैमासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को प्राप्त अंक बताए गए हैं लेकिन ग्रेड नहीं बताई गई जबकि ग्रेड भी बताई जाना चाहिए। प्राचार्य और शिक्षकों को शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जन शिक्षक के कार्य योजना और दायित्व के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध कराने पर नाराजगी व्यक्त की।
शासकीय प्राथमिक शाला पुजारा फलिया धामनी चमना का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन कभी दिया जाता कभी नहीं दिया जाने के बाद संस्था प्रमुख ने बताई जिस पर सहायक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त कर जन शिक्षक के निरीक्षण का अवलोकन किया जिसमें जन शिक्षक वर्ष 2022 में सिर्फ 5/8 /2022 और 27/8/ 2022 को संस्था का विजिट किया गया।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय दोतड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें अतिथि शिक्षक ने गिनती लगाई।कक्षा 1से 5 तक 49 की दर्ज संख्या में से 13 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। नियमित शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जनशिक्षक का कोई निरीक्षण भ्रमण टीप देखने को नहीं मिली। उपस्थिति पंजी में एक जगह पर जनशिक्षक नियमित शिक्षक की अनाधिकृत अनुपस्थिति कालम में प्रश्न चिन्ह लगाया गया जिसमे हस्ताक्षर किए पाया गया। निरीक्षण के दौरान जन शिक्षक का फोन अतिथि शिक्षक के पास आया की पुस्तकें लेने राणापुर आ जाओ। अतिथि शिक्षक अकेले होने का हवाला देकर मना कर दिया। यह सब देख सुनकर सहायक आयुक्त द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीईओ को सिस्टम सुधारने के सख्त निर्देश दिए। स्कूल के पास निवासी एक ग्रामीण ने स्कूल की अनियमितताओं के बारे में भी अवगत कराया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शिक्षण व्यवस्था में काफी गंभीर अनियमितता देख सहायक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक ,कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान बताया कि कुछ विषय शिक्षकों के नियमित पीरियड ठीक से नहीं लग रहे हैं।
कुंदनपुर छात्रावास का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें काफी अनियमितता को देखकर सहायक आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था सुधारने के बीईओ को सख्त निर्देश दिए।