अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना रावजी बाजार मे केक काटकर मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 43

इंदौर थाना रावजी बाजार टी आई प्रीतम सिंह ठाकुर, जी एस आई सीमा धाकड़ जी, ने केक काटकर महिला दिवस मनाया. एवं नगर सुरक्षा समिति की महिलाओं को पुष्प दे कर सम्मान किया गया.
महिला दिवस महिलाओं के सम्मान में समर्पित है. महिलाएं न सिर्फ घर बल्कि बाहर भी अपनी मौजूदगी से सब बेहतर बना देती हैं और समाज को जरूरत है कि वह उनके साथ होने वाले हर भेदभाव को दूर करे और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे. सभी
इस अवसर पर उपस्थित नगर सुरक्षा समिति उप संयोजक मोहम्मद शफी, निसार गोप नाज़नीन बैग. शारदा टिकरिया, नीतू वर्मा, सारिका मेलान, पूमा दीदी एवं, नगर सुरक्षा समिति के समस्त महिलाएं

Share This Article
Leave a Comment